क्या लेखन आपकी कल्पना की अभूतपूर्व उड़ान है ?
क्या कहानियां एवं कथा साहित्य आपकी रूचि है ?
अगर हाँ तो हम आपके लिए शुरू कर रहें हैं हर माह की लेखन प्रतियोगिता।
नई बदलती दुनिया को अपनी निगाह से देखें और शब्दों में ढालें।
हम आपके लिए लेकर आए हैं अगस्त माह की कहानी लेखन प्रतियोगिता । प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु नियम इस प्रकार हैँ :
1. यहाँ हम आपको एक अनुच्छेद (पैराग्राफ़) दे रहे हैं , आपकी कहानी में इस अनुच्छेद का प्रयुक्त होना अनिवार्य है अर्थात् आपकी कहानी में यह अनुच्छेद होना ही चाहिए|
2. आपकी कहानी मौलिक, अप्रकाशित व अप्रसारित होनी चाहिए ।
3. कहानी निम्नतम 500 तथा अधिकतम 2500 शब्दों की होनी चाहिए अर्थात् आपकी कहानी (500-2500) शब्दों की हो ।
4. कहानियाँ भेजने की अंतिम तिथि 23 /08 /2020 (23 अगस्त 2020) है
5. कहानियाँ किसी भी विषय पर हो सकती हैं (प्रेम, काल्पनिक,हॉरर,वात्सल्य,रहस्य, रोमांच, हास्य इत्यादि)
6. आप अधिकतम दो कहानियाँ भेज सकते हैं ।
7. पुरस्कृत रचनाओं को समूह की ओर से अमेज़न गिफ़्ट वाउचर प्रदान किये जायेंगे।
8. एडिटिंग टीम कहानी के नाम व कुछ महीन त्रुटियां ठीक करने या बदलने का अधिकार रखती है।
अगस्त महीने की कहानी के लिए आपका अनुच्छेद है
“उसने सिर उठा कर देखा। लाइब्रेरी की सीढ़ियों से उतरती हुई चली आ रही थी सफेद दुपट्टा लहराती एक परी। उसे भ्रम हुआ कि वह लाइब्रेरी से ही आ रही है या अभी-अभी आसमान।उतरी है। कोई इतना भी सुंदर होता है क्या?”
-
अनुच्छेद को अपनी कहानी में इसे अपने तरीके से प्रयोग करें।
-
कहानी को कलामंथन की वेबसाइट पर डालें और #अगस्त_लेखन_प्रतियोगिता डालना न भूले।
-
आखिरी तारीख है कहानियाँ भेजने की अंतिम तिथि 23 /08 /2020 (23 अगस्त 2020) है
-
अत: आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेकर इसे सफल बनाएँ साथ ही अपने परिचित रचनाकारों भी इस आयोजन से जोड़ें ।
अपने लेखन को दीजिये कल्पना की उड़ान
how can i post a story
https://youtu.be/xF3sge2tyI8
Kindly follow this link and make your dashboard.