एक औरत के सपने
जो औरत ने कभी देखे ही नहीं अपने लिए,
विरासत में मिले सपने
मुझे मां से मां को अपनी मां से
बचपन से बताया गया
अच्छा सा कोई घर मिल जाए
सुंदर का कोई वर मिल जाए
बच्चों संग घर खिल जाए
यही तो है हर औरत का सपना
वो को औरत ने कभी देखा ही नहीं अपने लिए।
शादी के बाद पति लेे जाए घुमाने को
अच्छा मिल जाए खाने को
बच्चे निकले आज्ञाकारी
फिर सुखी है ज़िन्दगी सारी
यही तो है हर औरत का सपना
जो उसने कभी देखा ही नहीं अपने लिए।
बुढ़ापे में जाकर भी सपनों की सूची थमाई गई,
कैसे सपने देखने हैं ये बात
तब भी समझाई गई।
बेटा बहू निकले सेवादार
पोते पोतियों संग वक़्त बीते मजेदार
यही तो है हर औरत का सपना
जो उसने कभी देखा ही नहीं अपने लिए
Pic Credit: Canva
कड़वा सच ❤️